भाई सुशील रिंकू की जीत पर नहीं रुके बहनों के आंसू, भावुक होकर कही बड़ी बातें
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 02:40 PM (IST)

जालंधर: जालंधर उपचुनाव में आप प्रत्याशी सुशील कुमार की जीत बरकरार है। सुशील की जीत पर परिवार में खुशी का माहौल है और बहनों की आंखों से खुशी के आंसू नहीं थम रहे हैं। इस अवसर पर बोलते हुए उनकी बहनों ने कहा कि यह हमारे पिता का सपना था, जो आज पूरा हो गया है. उन्हीं के आशीर्वाद से रिंकू को यह बड़ा पद मिला है और आज वह उनके बीच होते तो हमें बहुत खुशी होती। उन्होंने कहा कि रिंकू में उन्हें अपने पिता की झलक इसलिए दिखती है क्योंकि उनके निधन के बाद रिंकू ने उन्हें कोई कमी नहीं आने दी और उनका हमारा साथ दिया है।
दूसरी बहन ने बात करते हुए कहा कि उन्होंने तो पहले ही इतने वोटों का अनुमान लगा लिया था और हम लगभग इतने वोटों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जब रिंकू घर आएगा तो हवह सबसे पहले उसे आशीर्वाद और प्यार देंगे और भगवान से प्रार्थना करेंगे कि भगवान उसे हमेशा चढ़दी कलां में रखें, वह हमेशा आगे बढ़े और कभी पीछे मुड़कर न देखे। रिंकू की बहनों ने कहा कि राजनीति में सबका थोड़ा बहुत इंटरेस्ट है क्योंकि वे पिछले 35 साल से इसी माहौल में रह रहे हैं और राजनीति उनके खून में हैं।
रिंकू की सबसे छोटी बहन ने कहा कि परिवार का सबसे ज्यादा सपोर्ट उन्हें रिंकू ने दी है। अभी वे जो महसूस कर रहे हैं उसे वे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जब से वे आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं तो उन्हें आप की नीतियों को देखकर लग रहा है कि पंजाब अच्छे रास्ते पर जा रहा है और सुशील रिंकू के नेतृत्व में जालंधर का अच्छा विकास होगा क्योंकि रिंकू अपनी बात से मुकरते नहीं। वे यही कहना चाहेंगे कि भगवान उन्हें खूब तरक्की दे और उनके परिवार में ऐसा ही खुशनुमा माहौल बना रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here