बेअदबी मामले में SIT को बड़ा झटका, पांचों डेरा प्रेमियों को मिली जमानत

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 04:24 PM (IST)

फरीदकोट(जगतार दुसांझ): बेअदबी मामले में अदालत ने एस.आई.टी. को बड़ा झटका दिया है। इस मामले में फरीदकोट अदालत ने 5 डेरा प्रेमियों को आज जमानत दे दी है। बता दें कि नपिंड बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप चोरी होने के मामाले में पांच डेरा प्रेमियों को गिरफ्तार किया गया था। इन पांच डेरा प्रेमियों की तरफ से अदालत में दी अर्जी में दावा किया गया था कि उन्होंने कभी भी गांव जवाहर सिंह वाला में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप चोरी नहीं किए। उनको बल्कि इस मामले में झूठा फसाया गया है।

अदालत ने डेरा प्रेमियों की अर्जी पर पंजाब सरकार और विशेष जांच टीम को नोटिस जारी करके हिदायत की है कि मामले के साथ अपेक्षित रिकार्ड 24 जुलाई को पेश किया जाए। जिस पर डेरा प्रेमियों की तरफ से एडवोकेट विनोद कुमार और पंजाब सरकार की तरफ से एडवोकेट अमनप्रीत सिंह वीडियो कांफैंस के द्वारा पेश हुए और आगे वाली तारीख 27 जुलाई डाल दी गई, जहां आज अदालत ने इन पांचों को जमानत दे दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News