कोटकपूरा गोलीकांड: SIT ने सुखबीर बादल को किया सम्मन’

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 10:26 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत) : कोटकपूरा गोलीकांड की जांच के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद गठित नई एस.आई.टी. द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के सरपरस्त प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ करने के बाद अब उनके पुत्र व पूर्व डिप्टी सी.एम. सुखबीर सिंह बादल को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। 

शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल को स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम के सामने 26 जून को सैक्टर-32 स्थित पंजाब पुलिस इंस्टीच्यूट में पेश होने के लिए कहा गया है। एस.आई.टी. द्वारा उन्हें कोटकपूरा मामले में तत्कालीन गृह मंत्री व उपमुख्यमंत्री होने के नाते बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक सुखबीर सिंह बादल से उक्त घटनाक्रम के वक्त हुई पुलिस मूवमैंट व अन्य सवालों के जवाब मांगे जाएंगे।

ध्यान रहे कि इससे पहले गठित एस.आई.टी., जिसके सदस्य पूर्व आई.जी. व मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी नेता कुंवर विजय प्रताप सिंह द्वारा भी जांच में सुखबीर सिंह बादल को शामिल किया गया था। लेकिन उक्त जांच रिपोर्ट को ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News