SMO के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, गाड़ी बेकाबू होकर कार से टकराई, 1 की मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 11:23 PM (IST)

लुधियाना  (राज): फील्डगंज इलाके में सिविल अस्पताल के सीनियर मैडिकल ऑफिसर (एस.एम.ओ.) के ड्राइवर को चलती गाड़ी में हार्ट अटैक आ गया और गाड़ी बेकाबू होकर सामने खड़ी कार से टकरा गई। अटैक से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एस.एम.ओ. बुरी तरह घायल हो गए, मृतक ड्राइवर जतिंदर सचदेवा है। सूचना के बाद थाना डिजीजन नंबर-2 की पुलिस मौके पर पहुंची व मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया और डाक्टर को अस्पताल पहुंचाया। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद डी.एम.सी. अस्पताल रैफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक गिल रोड इलाके में रहने वाला जतिंदर सचदेवा उर्फ सोनू एस.एम.ओ. डॉ. हरप्रीत सिंह की प्राइवेट कार चलाता था जो रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह भी डॉ. हरप्रीत को लेकर सिविल अस्पताल जा रहा था। जैसे ही वे सिविल अस्पताल के पास फील्डगंज में पहुंचे तो एकदम से सोनू बेसुध होने लगा। डॉ. हरप्रीत की नजर सोनू की तरफ पड़ी व उन्होंने पूछा कि वह सो क्यों रहा है। सोनू कोई जवाब नहीं दे सका और जब तक डॉ. हरप्रीत को कुछ समझ में आता, सोनू का पैर रेस के पैडल पर चला गया और गाड़ी की रफ्तार तेज हो गई। डॉ. हरप्रीत ने सूझबूझ दिखाते हुए एक दम से हैंड ब्रेक खींच दी और गाड़ी बेकाबू होकर आगे खड़ी कार से टकरा गई। किसी तरह से लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, मगर तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News