जम्मू-कश्मीर से जानवरों की खालें लाकर बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 09:53 AM (IST)

लुधियाना (राज): जम्मू व कश्मीर से जानवरों की खालें लाकर यहां बेचने वाले एक तस्कर को थाना टिब्बा की पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों की मदद से काबू किया है। आरोपी टिब्बा इलाके की प्रेम विहार कालोनी का रहने वाला संजीव कुमार है। उससे तेंदुए की 3 खालें बरामद हुई हैं जोकि उसने लुधियाना में सप्लाई करनी थीं। आरोपी का पीछा करते हुए दिल्ली की क्राइम टीम ने भी दस्तक दी थी। थाना टिब्बा की पुलिस ने आरोपी संजीव के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : भारत-पाक सरहद पर ड्रोन की हलचल, BSF ने फायरिंग कर भगाया
एस.एच.ओ. रणधीर सिंह ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी की शिकायत पर एस.आई. बलदेव सिंह के साथ जंगलात विभाग के समिंदर सिंह, परगट सिंह, गुरिंदर सिंह, अनु बाला और प्रदीप कुमार इंस्पैक्टर (वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, न्यू दिल्ली) ने आरोपी को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर तलाशी दौरान तेंदुए की 3 खालें मिली हैं। एस.आई. बलदेव राज ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी काफी समय से जानवरों की खालें बेचने का धंधा करता आ रहा है। वह जम्मू-कश्मीर के एक बड़े तस्कर से खालें लेकर आता है और पंजाब एवं अन्य राज्यों में मोटे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है। आरोपी को अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल कर आगे की पूछताछ की जाएगी कि वह खालें किससे लेकर आया था और आगे किसे सप्लाई करनी थीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here