हाईटैक हुए स्मगलर, जेल में Paytm राही कर रहे नशे की स्मगलिंग

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 06:00 PM (IST)

अमृतसर(सुमित खन्ना): आज के तकनीकी युग में जब हर बंदा हाईटेक हो रहा है तो ऑनलाइन सहूलतें लेने में नशा स्मगलर भी पीछे नहीं रहे। जेलों में बैठे नशा स्मगलर मोबाइल और पे.टी.एम. के द्वारा धड़ाधड़ नशों की स्मगलिंग कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अमृतसर जेल में सामने आया है। ?

दरअसल, पुलिस ने नशा स्मगलिंग केस में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ दौरान इस सभी मामले का खुलासा हुआ। इसके साथ ही पुलिस ने जेल में से फोन भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते सील कर दिए हैं। बता दें कि जेल में पे.टी.एम. के द्वारा नशा स्मगलिंग का शायद यह पंजाब का पहला मामला है, जिसने जेलों में सुरक्षा प्रबंधों पर भी बड़े सवाल खड़े किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News