हाईटैक साइबर ठगी : स्कूल टीचर को बनाया शिकार, खाते से उड़ाए लाखों
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 01:23 PM (IST)
लुधियाना (राम, राज): हाईटैक साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है जहां ठगों ने एक स्कूल टीचर का मोबाइल फोन हैक कर 16,71,012 रुपए उनके बैंक खाते से निकाल लिए। पीड़िता निधि सूद जो पक्खोवाल रोड स्थित विकास नगर में रहती हैं और डी.सी.एम. प्रैसीडैंसी स्कूल, जमालपुर में टीचर हैं, ने थाना साइबर क्राइम में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि यह मामला एक हाईटैक हैकिंग मॉड्यूल जैसा प्रतीत होता है जिसमें साइबर ठग पीड़ित के फोन में सेंध लगाकर बैंकिंग एप्स का दुरुपयोग करते हैं।
शिकायत मिलने पर रेशम सिंह ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि घटना धोखाधड़ी और अनधिकृत इलैक्ट्रॉनिक लेन-देन से जुड़ी है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा-319(2), धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
साइबर क्राइम सैल के अधिकारियों ने बताया कि यह मामला अत्यधिक संगठित और तकनीकी रूप से उन्नत साइबर फ्रॉड लगता है। टीम मोबाइल हैकिंग के तरीके, आई.पी. एड्रैस, ट्रांजैक्शन रूट और मनी ट्रेल को ट्रेस कर रही है। प्रारंभिक संकेत बताते हैं कि अपराधियों ने किसी मैलवेयर या रिमोट एक्सैस तकनीक का उपयोग कर पीड़िता के फोन पर नियंत्रण हासिल किया होगा।
लगातार मैसेज आने से हुआ शक
निधि सूद ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर अचानक लगातार कई मैसेज आने लगे। जब उन्होंने फोन चैक किया तो कई ओ.टी.पी. अलर्ट दिखाई दिए। इसके तुरंत बाद जब उन्होंने अपना इंडसइंड बैंक खाता देखा तो पता चला कि अज्ञात ठगों ने अलग-अलग इलैक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन्स के जरिए 16.71 लाख रुपए निकाल लिए हैं। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने इस दौरान किसी भी अज्ञात कॉल पर ओ.टी.पी. साझा नहीं किया, न ही किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया था। इसके बावजूद ठगों ने उनके मोबाइल को हैक कर बैंकिंग सिस्टम तक पहुंच बना ली।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

