लुधियाना में हाई-प्रोफाइल फ्रॉड केस, मशहूर Industrialist व स्कूल अध्यक्ष गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 12:13 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना के सराभा नगर थाना पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी से जुड़े एक पुराने मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सराभा नगर की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति सुरिंदर सिंह रियात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रियात को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस केस में उनके भाई और उद्योगपति जसबीर सिंह रियात को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है।
यह पूरा मामला 2011 में हुए एक जमीन सौदे से जुड़ा है। बाबा नंद सिंह नगर निवासी चमकौर सिंह ने आरोप लगाया था कि गुरु नानक पब्लिक स्कूल अय्याली कलां ट्रस्ट की 7.5 एकड़ जमीन बेचने का आश्वासन देकर उनसे कई करोड़ रुपये और तीन बड़े प्रॉपर्टी होल्डिंग्स ले ली गईं।
शिकायत के अनुसार, उन्होंने समझौते के तहत:
-डेहलों में 1 एकड़ जमीन
-जसपाल बांगर में 6500 वर्ग गज की प्रॉपर्टी
-और देत्तवाल में 1240 वर्ग गज का प्लॉट
रियात परिवार को ट्रांसफर किया था। लेकिन इसके बावजूद शिकायतकर्ता को वादा की गई जमीन हस्तांतरित नहीं की गई। जब लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो चमकौर सिंह ने मार्च 2022 में IPC की धारा 420 और 120-B के तहत FIR दर्ज करवाई। दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता के बाद अगस्त 2022 में एक समझौता हुआ और FIR वापस ले ली गई। समझौते के मुताबिक, रियात परिवार को शिकायतकर्ता की संपत्तियां वापस करनी थीं। शिकायतकर्ता ने इस समझौते के समर्थन में कोर्ट में हलफनामा भी दिया था।
दूसरी बार टूट गया भरोसा
शिकायतकर्ता का आरोप है कि रियात परिवार ने न तो पैसे वापस किए और न ही जमीन, जबकि 1.88 करोड़ रुपये की एक रसीद भी स्वीकार कर ली गई थी। इस पर उन्होंने दुबारा पुलिस का दरवाजा खटखटाया। मामले की जांच ADCP ने की, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि 7.5 एकड़ भूमि सौदे का मूल एग्रीमेंट वास्तव में हुआ था और शिकायतकर्ता ने अपनी ओर से बड़ी संपत्तियां ट्रांसफर भी की थीं। रिपोर्ट में कहा गया कि रियात परिवार ने न तो जमीन ट्रांसफर की और न ही समझौते की शर्तों का पालन किया। सराभा नगर थाना के सब-इंस्पेक्टर आदित्य शर्मा ने पुष्टि की कि जांच पूरी होने के बाद सुरिंदर सिंह रियात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

