खेतों में गए लड़के के साथ घटी अनहोनी, जब परिवार ने देखा तो उड़ गए होश
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 05:14 PM (IST)

हरीके पत्तन (लवली): खेतों में एक युवक की सांप काटने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों एक युवक अमृतपाल सिंह खेतों में पठ्ठे काट रहा था कि इस दौरान उसे सांप ने काट डस लिया जिस कारण युवक की मौ/त हो गई।
इस मौके पर गांव ददेहर साहिब के मौजूदा सरपंच सुरिंदर सिंह छिंदा और सभी पंचायत सदस्यों ने पीड़ित परिवार के साथ अपना दुख सांझा किया। पंचायत ने कहा कि उक्त परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है, जिसके चलते परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here