फगवाड़ा रोड पर पत्रकार की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन झपटमार फरार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 08:10 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र मिश्रा): पुलिस की तरफ से तमाम कोसिश करने के बाद भी शहर में चोरी व छीनाझपटी के मामले थमने का नाम नहीं ले रही है। अब जाता घटना मंगलवार सायं साढ़े 5 बजे के करीब फगवाड़ा रोड पर गवर्नमैंट कालेज चौक व फगवाड़ा चौक के बीच अपनी सास के सात पैदल जा रही पत्रकार गुरदीप सिंह की पत्नी सुखदीप कौर के गले से सोने की चेन झपट बाइक सवार मौके से बड़े आराम से फरार होने में कामयाब हो गया।

मौके पर पहुंचे थाना सिटी में तैनात एस.एच.ओ.इंस्पैक्टर गोबिन्द्र कुमार बंटी को छीनाझपटी की शिकार हुई पीडि़ता सुखदीप कौर निवासी सैंट्रल टाऊन ने बताया कि वह घर से पैदल ही अपनी सास के साथ काम से बाजार की तरफ आ रही थी। धोबिया वाली गली के पास अचानक बाइक पर सवार 2 युवक पलक झपकते ही उसके गले से सोने की चेन झपट धोबियां वाली गली के रास्ते फरार हो गया। हालांकि आसपास के लोगों ने झपटमारों का पीछा भी किया लेकिन गली के रास्ते झपटमार फरार होने में कामयाब हो गया। बाइक सवार झपटमार में एक ने लाल रंग की कमीज पहना था व उसके बाल भूरे रंग का था।

जब इस संबंध में एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर गोबिन्द्र कुमार बंटी से पूछा तो उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस आसपास के दुकानों व घरों के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस फुटेज के आधार पर जल्द ही झपटमारों को गिरफ्तार कर लेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News