Ludhiana में दिन दिहाड़े वारदात, आंख झपकते ही बुजुर्ग महिला से Snatching, इलाके में दहशत

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 02:12 PM (IST)

लुधियाना (विजय) : लुधियाना में दिन दिहाड़े बड़ी वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पलक झपकते ही बुजुर्ग महिला से स्नेचिंग हो गई। बताया जा रहा है कि, घर के बाहर बैठी 2 बुजुर्ग महिलाओं को आंख झपकते ही निशाना बनाकर नकाबपोश लुटेरे सोने की बालियां झपट ले गए। पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बाइक सवार बदमाश बेखौफ अंदाज में लूट कर फरार होते दिख रहे हैं।

PunjabKesari

घटना 22 दिसंबर की शाम लुधियाना के राहों रोड स्थित अमरजीत कॉलोनी की है। जानकारी के मुताबिक, 2 बुजुर्ग महिलाएं अपने घर के बाहर बैठकर धूप सेंक रही थीं। इसी दौरान स्प्लेंडर बाइक पर सवार 2 नकाबपोश युवक गली में दाखिल हुए। बाइक रोकते ही पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और सीधे 76 वर्षीय रोपा देवी के पास पहुंच गया। इससे पहले कि महिलाएं कुछ समझ पातीं, आरोपी ने झपट्टा मारकर उनके कानों की सोने की बालियां खींच लीं और साथी के साथ बाइक पर बैठकर तेज रफ्तार में फरार हो गया।

CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि पूरी वारदात कुछ ही सेकेंड में अंजाम दी गई। लुटेरे न तो हिचकिचाए और न ही किसी डर के संकेत नजर आए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन दिहाड़े इस तरह की वारदातें सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज कब्जे में ले ली है। अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, लोगों ने इलाके में गश्त बढ़ाने और झपटमारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News