पकड़ा गया सोशल मीडिया पर वायरल चोर, देता था इस वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 12:31 PM (IST)

लुधियाना (सुशील): लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में स्थित कोर्ट मंगल में आए दिन कार की बैटरी चोरी करते हुए चोर की खबर सामने आ रही थी। शिमला पुरी के लोग बहुत ही परेशान थे। यह चोर सोशल मीडिया पर खूब चर्चित था। कोर्ट मंगल सिंह के लोगों ने आज उस चोर को रंगे हाथ पकड़ा चोर लोगों को देखकर बहुत ही तेजी से भागा। लोगों में रोष इस कदर भरा हुआ था कि वह उसका पीछा करते रहे काफी दूरी में आने के बाद हरनाम नगर में चोर उनके हाथ लगा।
चोर को पकड़ कर उन्होंने खूब मारा पीटा उसके बाद पुलिस को और प्रेस कर्मचारियों को बुलाया और उस चोर के बारे में सारी जानकारी दी गई। थाने में उस चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि चोर ने भारी मात्रा में नशे का सेवन किया हुआ था। नशे की लत को पूरा करने के लिए वह कारों की बैटरियां चुराता था जिससे आगे बेचकर वह उन पैसों से नशा खरीदता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here