कोर कमेटी की मीटिंग के बाद बोले सोम प्रकाश- किसानों के साथ बातचीत करने के लिए सरकार तैयार

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 06:19 PM (IST)

चंडीगढ़: सोमवार को सेक्टर 37 स्थित पंजाब भाजपा के कार्यालय में कृषि कानूनों के मुद्दे पर पंजाब भाजपा की कोर कमेटी की मीटिग हुई। इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, पंजाब भाजपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, मदन माेहन मित्तल, दिनेश, मनोरंजन कालिया, विजय सांपला आदि मौजूद रहे। मीटिंग के बाद बातचीत के दौरान सोम प्रकाश ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर कहा कि सरकार किसानों के साथ वार्तालाप करने के लिए तैयार है। 

केद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समस्या का हल टेबल पर बैठ कर बातचीत से ही निकलेगा। किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक पर धरने दिए जाने पर सोम प्रकाश ने कहा कि रेल लाइनें रोकना, पुल और सड़कें जाम करना गलत है, ऐसा नहीं करना चाहिए। लेकिन इस पर सरकार को जल्द फैसला लेना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कृषि को लेकर ऐसे ही कानून पंजाब कांग्रेस के घोषणापत्र में भी शामिल थे, जिसे शिरोमणि अकाली दल द्वारा बार-बार जस्टिफाई किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News