पालतू कुत्तों की रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी के लिए कुछ केटेगरी को मिल सकती है फीस से छूट

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 12:25 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : 3 महीने तक जुर्माना माफ करने के बाद पालतू कुत्तों की रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा न बढ़ने के मद्देनजर नगर निगम द्वारा कुछ केटेगरी को फीस से छूट देने पर विचार किया जा रहा है। इसकी पुष्टि करते हुए वेटनरी ऑफिसर हरबंस डलला ने बताया कि इस संबंधी प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए मेयर- कमिश्नर को भेज दिया गया है जिसमें मुख्य रूप विकलांग व नेत्रहीन लोगों को पालतू कुत्तों की रजिस्ट्रेशन फीस की छूट देने की सिफारिश की गई है। यही नियम पुलिस, फोज व पैरा मिलिट्री फोर्स पर भी लागू होंगे। इसके अलावा गरीब या आवारा कुत्तों को गोद लेने वाले लोगों को भी अंडरटेकिंग के आधार पर छूट देने का फैसला किया जा सकता है।

इसलिए बनाई गई है योजना
इस योजना का उद्देश्य पालतू कुत्तों द्वारा किसी को काटने या खुले में गंदगी फैलाने के लिए मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करना है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन के बाद दिए जाने वाले टोकन को कुत्ते के गले में डालकर रखने की शर्त लगाई गई है जिसके आधार पर लोगों द्वारा शिकायत की जा सकती है।

यह है नियम
इस योजना के अंतर्गत पालतू कुत्ते की रजिस्ट्रेशन के लिए सालाना 400 रुपए की फीस रखी गई है जिसमें 10 फीसदी का इजाफा करने की शर्त रखी गई है। इस दौरान शिकायत के आधार पर किसी कुत्ते को पकड़कर शेल्टर होम में रखने के लिए मालिक पर रोजाना के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News