दिवाली की रात पड़ गई भारी, दीये जगाने गए बेटे के साथ घट गई अनहोनी
punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 02:23 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_11image_14_23_106881713boysincident.jpg)
भवानीगढ़ (कांसल): निकटवर्ती गांव बलियाल में कल देर शाम एक परिवार की दीपावली की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब अपने खेत में दीये लगाकर घर लौट रहे एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए गांव बलियाल के सरपंच जगमीत सिंह भोला ने बताया कि उनके गांव का युवक वारसदीप सिंह (15 वर्ष) पुत्र स्वर्ण सिंह देर शाम जब दीपावली पर्व पर बलियाल से गांव भट्टीवाल कलां को जाने वाली सड़क पर घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित अपने खेत में दीये लगाकर वापस पैदल अपने घर लौट रहा था, कि तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन के चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वारसदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक युवक के पिता स्वर्ण सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here