दामाद ने सुसराल घर जाकर की आत्महत्या, पत्नी से चल रहा था विवाद

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 07:40 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): गुरदासपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी से साथ चल रहे विवाद के चलते अपने सुसराल घर अमृतसर जाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के शव को आज गुरदासपुर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
          

 प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरदासपुर निवासी एक व्यक्ति पिन्टू जो तीन बच्चों का बाप था, नशों का आदि था। जिस कारण उसकी पत्नी गरीबी व पति से दुखी होकर अपने मायके अमृतसर चली गई थी। कुछ दिन पहले पिन्टू अपनी पत्नी को लेने के लिए अपने ससुराल गया था, पंरतु ससुराल पक्ष ने यह कह कर वापिस भेज दिया कि पहले रोजी रोटी का प्रबंध करे, उसके बाद उसकी पत्नी को भेजा जाएगा। जिस कारण वह वापिस आ गया था पंरतु तीन-चार दिन पहले वह फिर अमृतसर अपने ससुराल घर पत्नी को लेने के लिए गया था, पंरतु उसकी पत्नी ने उसके साथ गुरदासपुर आने से इंकार कर दिया। जिससे दुखी होकर पिन्टू ने वहीं अपने ससुराल घर में ही जहरीली दवाई पी ली। उसके सुसराल वालों ने उसे अस्पताल में दाखिल भी करवाया था पर अस्पताल में पिन्टू की मौत हो गई। पुलिस कारवाई के बाद उसके शव को गुरदासपुर लाकर अंतिम संस्कार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News