बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए Sonu Sood, बोले-  ''''सब कुछ कुर्बान भी करना पड़े...

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 03:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के 10 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं और नदियां उफान पर हैं। लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ रहा है और कई लोगों की मौत भी हुई है। वहीं इस बुरे दौर में लोग पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आपके बता दें कि दिलजीत दोसांझ, गिप्पी ग्रेवाल के बाद अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब उनकी आत्मा है और चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े वह पीछे नहीं हटेंगे।    

इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैं पंजाब के साथ हूं। इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं है। एकसाथ मिलकर हम सब हर व्यक्ति को दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेंगे।' उन्होंने आगे लिखा कि 'अगर आपको किसी भी तरह की मदद की जरूरत है, तो बेझिझक हमें संदेश भेजें। हम आपकी हर संभव मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे। पंजाब मेरी जान है। चाहे इसके लिए मुझे अपना सब कुछ कुर्बान भी करना पड़े, तो भी मैं पीछे नहीं हटूंगा। हम पंजाबी हैं और हम हार नहीं मानते।'

जानकारी के अनुसार पंजाब में आई बाढ़ से गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों के गांव सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं। ऐसे में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 3 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News