पंजाब में कैसा रहेगा मौसम, अगले 5 दिन के लिए विशेष बुलेटिन जारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 09:31 AM (IST)

लुधियाना (सलूजा): मौसम के मिजाज को लेकर चंडीगढ़ मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए विशेष बुलेटिन में यह चेतावनी दी गई है कि आने वाले 5 दिनों के दौरान पंजाब के मालवा, माझा और दोआबा क्षेत्रों में शीत लहर चलेगी। इसके साथ ही यह भी कहा गया है घना कोहरा भी पड़ेगा। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों से अपील की है कि वह अपने काम मौसम को ध्यान में रख कर ही करें। बीते दिन जिले में सुबह घने कोहरे का प्रभाव इतना अधिक था कि विजिबिलिटी न के बराबर रह गई थी।

यह भी पढ़ेंः पंजाब सरकार ने किए नायब तहसीलदारों के तबादले, पढ़ें लिस्ट

हाईवे पर वाहनों की रफ्तार रुक गई थी। उसके बाद दिन निकलते ही खिलखिलाती धूप निकल आई, जिसका हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में आनंद लिया। धूप निकलने के साथ अधिकतम तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस का विस्तार देखने को मिला, जबकि न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह और देर रात शीत लहर का दबदबा बरकरार रहा।

यह भी पढ़ेंः जल शक्ति मिशन के तहत मोदी सरकार ने विनी महाजन को दी यह जिम्मेदारी

पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बार दिसंबर में मौसम बार-बार करवट ले रहा है। आने वाले 24 घंटों दौरान लुधियाना और नजदीक के इलाकों में मौसम ठंडा और खुष्क बना रहेगा। इसके साथ ही घने कोहरे का भी सामना करना पड़ सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News