स्कूलों में फर्नीचर की खरीद को लेकर शिक्षा विभाग के विशेष निर्देश, जानें क्या है Orders

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 05:54 PM (IST)

लुधियाना : शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों की पढ़ाई व स्कूल के ढांचागत विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिदिन नए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत अब हर सरकारी स्कूल में फर्नीचर मुहैया करवाने के लिए शिक्षा अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। पंजाब सरकार ने एक पत्र जारी करते हुए शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने अधीन आते स्कूल प्रमुखों को हिदायत दी जाए कि स्कूलों में फर्नीचर की खरीद के लिए अपने जिले के नजदीकी पड़ते जेल प्रशासन से संपर्क करें और कैदियों द्वारा तैयार किए गए फर्नीचर को तवज्जो दी जाए। बता दें कि जेल में बंद कैदियों द्वारा विशेष रूप से फर्नीचर तैयार किया जाता है, जिसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग स्कूलों में करने की हिदायतें जारी की गई हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News