छठ पूजा को लेकर यात्रियों के लिए खास खबर, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 10:09 PM (IST)

फिरोजपुर/जालंधर (कुमार, खुल्लर, परमजीत, आनंद): छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए फिरोजपुर डिवीजन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रोज़ाना शेड्यूल ट्रेनों के अलावा 11 जोड़े त्योहार विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। इनमें से कल चार त्योहार विशेष रेलगाड़ियां चलाई गईं, जिनमें लुधियाना से सुपौल तक फेस्टिवल स्पेशल 04656, लुधियाना से कटिहार तक फेस्टिवल स्पेशल 04658, फिरोजपुर छावनी से पटना तक फेस्टिवल स्पेशल 04602, और लुधियाना से दरभंगा तक फेस्टिवल स्पेशल 04666 शामिल हैं। फिरोजपुर डिवीजन से 1,20,726 यात्रियों ने अपनी मंज़िलों पर यात्रा की।

इस जानकारी देते हुए डी.आर.एम. कार्यालय, फिरोजपुर के अधिकारियों ने बताया कि आज तीन त्योहार विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। फेस्टिवल स्पेशल 05006 अमृतसर से बहरनी, फेस्टिवल स्पेशल 04656 लुधियाना से सुपौल, और फेस्टिवल स्पेशल 04660 लुधियाना से कटिहार के लिए चल रही हैं। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को दो फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ियां चलेंगी। फेस्टिवल स्पेशल 04656 लुधियाना से सुपौल के लिए सुबह साढ़े 11 बजे रवाना होगी, और फेस्टिवल स्पेशल 04664 लुधियाना से पटना के लिए रात 8:20 बजे रवाना होगी। उन्होंने यात्रियों से इन फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ियों का लाभ उठाने की अपील की।

फिरोजपुर के डिवीजनल कार्यालय में वार रूम, अमृतसर, जालंधर शहर, लुधियाना और ढंडारी कलां रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए सी.सी.टी.वी. कैमरों के जरिए मौजूदा रेलगाड़ी और भीड़ नियंत्रण की स्थिति की चौबीस घंटे निरंतर निगरानी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान सीनियर अधिकारी सभी यात्रियों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा कर रहे हैं। आर.पी.एफ. और जी.आर.पी. रेलगाड़ियों के आरामदायक बोर्डिंग को सुनिश्चित करने के लिए गैर-रिज़र्वड यात्रियों को सलाह दे रहे हैं, और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि गैर-रिज़र्वड डिब्बों के दरवाजे खुले हैं, खासकर लुधियाना की ओर जाने वाले। यात्रियों से संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलगाड़ियों में पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। साथ ही, यात्रियों से अपील की गई है कि वे ज्वलनशील सामग्री के साथ यात्रा न करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News