Pre-wedding के चाहवानो के लिए खास खबर, सरकार ने तय की फीस
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 09:29 PM (IST)
फरीदकोट: समय के साथ-साथ प्री-वेडिंग का ट्रेंड भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच प्री-वेडिंग के चाहवनों, टीवी सीरियल की शूटिंग व गानों की शूटिंग करने वालों के लिए खास खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि नदियों, नहरों, गेस्ट हाउस पर प्री वेडिंग शूट व गानों की शूटिंग के लिए सरकार को खर्च देना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि अधिक राजस्व इकट्ठा करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार के जल संसाधन विभाग ने प्री-वेडिंग, फिल्म और टीवी सीरियल शूटिंग के लिए नदियों, नहरों, गेस्टहाउस और अन्य संपत्तियों का विस्तार उपलब्ध कराया है। इन खूबसूरत दृश्यों को ऐतिहासिक महत्व देते हुए सरकार ने फिल्म निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस और यादगार प्री-वेडिंग शूटिंग की योजना बनाने वालों के बीच एक आकर्षक दृश्य बनाने की पहल की है।
Punjab : विजिलेंस ब्यूरो ने Retired PCS अधिकारी को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार ने बताया कि जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक इन जगहों पर निर्धारित फीस चुकाकर शूटिंग की जा सकती है। डीसी ने कहा कि फिल्म, गाने और अन्य व्यावसायिक शूटिंग के उद्देश्य से 10 से अधिक क्रू सदस्यों की टीम के लिए फीस 20,000 रुपए प्रति दिन और 10 या उससे कम व्यक्तियों के लिए 8,000 रुपए प्रति दिन तय किया गया है। उन्होंने कहा कि प्री-वेडिंग शूट के लिए 5,000 रुपए प्रति दिन और फोटो शूट के लिए 2,500 रुपए प्रति दिन की फीस देनी होगी। ऐसे मामलों में जहां शूटिंग में 15 दिन से अधिक समय लगता है, वहां प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग द्वारा विशेष स्वीकृति दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here