डेरा बाबा मुराद शाह नकोदर आने वालों के लिए खास खबर, पढ़ें ये जरूरी सूचना
punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 01:33 PM (IST)

जालंधरः जालंधर के डेरा बाबा मुराद शाह नकोदर में आने वाली संगतों के लिए अहम खबर है। दरअसल, यहां मुफ्त आंखों के कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए डेरा बाबा मुराद शाह ट्रस्ट ने एक पोस्ट शेयर करते लिखा, " जय बाबा शेरे शाही जी, जय बाबा मुरादशाह जी, जय साई गुलाम शाह जी, डेरा बाबा मुराद शाह जी की तरफ से दिन सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हर तरह की आंखों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। और यह मुफ्त इलाज हर गुरुवार समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक साई जी की कृपा से किया जाएगा।" साथ ही इस पोस्ट में लिखा कि कैंप दौरान चिट्टे मोतियां का ऑपरेशन, दवाईयां और चश्मे मुफ्त दिए जाएंगे।