आशीर्वाद स्कीम के लाभपात्रियों के लिए खास खबर

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 03:12 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है, वहीं अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए भी लगातार काम कर रही है। अनुसूचित जाति हेतु आशीर्वाद योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिए अनुसूचित जाति के कुल 6314 लाभार्थियों को वर्ष 2024-25 के बजट प्रावधान से 32.20 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार ने बरनाला, फरीदकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, मालेरकोटला, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, संगरूर और तरनतारन जिलों के अनुसूचित जाति के 6314 लाभार्थियों के लिए 32.20 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। यह राशि वर्ष 2023-24 के दौरान अनुसूचित जाति आशीर्वाद पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कुल 6314 लाभार्थियों को कवर करती है। उन्होंने बताया कि जिला बरनाला के 01, फरीदकोट के 482, गुरदासपुर के 757, होशियारपुर के 1356, मालेरकोटला के 253, मोगा के 817, श्री मुक्तसर साहिब के 935, संगरूर के 854 और तरनतारन के 859 लाभार्थियों को कवर किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी नागरिक होना चाहिए, उसका परिवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए, आवेदक अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से संबंधित होना चाहिए और परिवार के सभी सदस्य यदि साधना से वार्षिक आय 32,790 रुपये से कम है, तो ऐसे परिवार की दो बेटियां इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं। डॉ. बलजीत कौर ने आगे कहा कि पंजाब सरकार अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वित्तीय सहायता का भुगतान सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में किया जाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News