विदेशों में शोषण का शिकार हुई महिलाओं के लिए खास खबर, DC ऑफिस में इस दिन होगी चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 03:21 PM (IST)

जालंधर : पंजाब सरकार राज्य की महिलाओं को विदेश भेजकर उनके साथ हो रहे शोषण के मामलों को गंभीरता से ले रही है। इस संबंध में राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री डा. बलजीत कौर की अध्यक्षता में 11 जून को जालंधर में महिलाओं के शोषण को रोकने के लिए राज्य स्तरीय नीति बनाने के लिए पीड़ितों से चर्चा की जाएगी।

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब की जो महिलाएं विदेश जाने की इच्छुक है, वहां बस गई है या लौट आई हैं, उनके अधिकारों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार की तरफ से विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के शोषण की घटनाएं विशेषकर अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मध्य पूर्वी देशों जैसे कुवैत, दुबई, ओमान आदि से सामने आती हैं। इस तरह के खराब व्यवहार को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है।

उन्होंने कहा कि कुछ एजैंट प्रदेश की महिलाओं को विदेश भेजने की मंशा से गलत बयानी व झूठी बयानबाजी कर अवैध रूप से उनका शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस नीति में हर तरह के शोषण का शिकार हुई महिलाओं की आपबीती सुनने और उनके सुझावों को नीति में शामिल करने के लिए 11 जून को दफ्तर डिप्टी कमिश्नर जालंधर में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक परिचर्चा आयोजित की जा रही है। जो महिलाएं विदेश में शोषण का शिकार हुई हैं वे हेल्पलाइन नंबर 0181-2253285, 70092-39158 और सखी वन स्टाप सेंटर के नंबर 90231-31010 के जरिए जानकारी पहुंचाई जा रही है। 

उन्होंने कहा कि एनआरआई व्यक्तियों, एजैंटों, रिश्तेदारों द्वारा ठगी गई महिलाओं को इस चर्चा में शामिल होने का खुला निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न डिप्टी कमिश्नरों ने भी अपने जिलों से इन औरतों जो विदेशों में शोषण की शिकार हुई है,को इस चर्चा में शामिल होने के लिए पत्र लिखा गया है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए सखी वन स्टॉप सैंटर में संपर्क किया जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News

Recommended News