रजिस्ट्री से जुड़ी खास खबर, लोगों को अब नहीं करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 04:13 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : आम लोगों को नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा ‘आसान रजिस्ट्री’ प्रणाली (जमीन और संपत्ति को आसान तरीके से पंजीकृत करने के लिए) शुरू की गई है, जिसके लिए सब रजिस्ट्ररार कार्यालय में जरूरी बदलाव किए गए हैं और अब यह सुविधा जिला फिरोजपुर के लोगों के लिए भी शुरू की गई है।

यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने आसान रजिस्ट्री प्रणाली शुरू करने पर आज सब रजिस्ट्ररार कार्यालय फिरोजपुर का दौरा करने उपरांत दी और बताया कि इस प्रणाली के शुरू होने से लोगों को जमीन-जायदाद की सारी जानकारी उनके मोबाइल फोन पर मिल जाएगी तथा यह प्रणाली तेज व पारदर्शी होगी। उन्होंने बताया कि दस्तावेज तैयार करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1076 के माध्यम से सेवा सहायकों को घर पर भी बुलाया जा सकता है। इससे गांवों या दूरदराज में रहने वाले परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों, कामकाजी पेशेवरों और जो लोग बाहर नहीं जा सकते, उन्हें बड़ी सुविधा मिलेगी। उपायुक्त ने आगे कहा कि इस नई प्रणाली के तहत लोगों को पंजीकरण के लिए दस्तावेज जमा करवाने, मंजूरी, भुगतान और कार्यालय में आने के लिए समय लेने जैसी सभी जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से मिलेगी ताकि वे पल-पल की जानकारी से अवगत हो सकें।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस प्रणाली के तहत 48 घंटे के भीतर अग्रिम सत्यापन करवाना होगा और पंजीकरण के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि पंजीकरण पहले से निर्धारित समय पर ही होगा, जिससे लोगों का बहुमूल्य समय बचेगा। उन्होंने बताया कि नई प्रणाली के अनुसार अगर रजिस्ट्री के दस्तावेजों में दुरुस्ती होनी है तो इसकी पहले ही सूचना दे दी जाएगी ताकि पंजीकरण के दिन ऐसी कोई समस्या न आए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पंजाब सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे जहां आम लोगों की अनावश्यक परेशानी व समय की बर्बादी खत्म हो गई है, वहीं अब दफ्तरों में भी परेशानी नहीं होगी और न ही एजेंटों या बिचौलियों से कोई झंझट होगा, क्योंकि शुरू से लेकर अंत तक की हर जानकारी उनके मोबाइल पर ही उपलब्ध होगी। इस अवसर पर तहसीलदार फिरोजपुर हरमिंदर सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News