किसानों के आगे झुकी कैप्टन सरकार, सोमवार को बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 05:22 PM (IST)

चंडीगढ़: केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच हुई पहली मीटिंग चाहे बेनतीजा रही है लेकिन पंजाब सरकार ने किसानों की मांग स्वीकार करते हुए पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया है। यह विशेष सत्र सोमवार 19 अक्तूबर को बुलाया गया है। इसका फ़ैसला आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने किसान जत्थेबंदियों के साथ पिछले दिनों में से मीटिंग दौरान विधानसभा का विशेष सैशन बुलाने का वायदा किया था । शिरोमणि अकाली दल की तरफ से भी सरकार को सैशन बुलाने के लिए 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था। इसके अलावा किसान जत्थेबंदियों ने साफ़ कहा था कि यदि पंजाब सरकार अपने वायदे पर खरी नहीं उतरती और सत्र नहीं बुलाती है तो किसान जिस तरह का व्यवहार भाजपा नेताओं के साथ कर रहे हैं, उसी तरह का कांग्रेसियों के साथ किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News