लुधियाना पुलिस की कड़ी कार्रवाई, इस इलाके में चलाया विशेष सर्च Operation
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 10:59 PM (IST)

लुधियाना(अनिल) : पुलिस कमिश्नर लुधियाना के दिशा निर्देश आज एसीपी नॉर्थ दविंदर कुमार चौधरी की अगवाई में थाना सलेम टाबरी के अधीन आते मोहल्ला पीरु बंदा में थाना सलेम टाबरी के प्रभारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल की अगुवाई में नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें करीब चार दर्जन पुलिस के कर्मचारियों द्वारा उक्त मोहल्ले में कई घरों की शक के आधार पर तलाशी ली गई। एसीपी दविंदर कुमार चौधरी ने बताया कि अगर इस मोहल्ले में एक भी व्यक्ति ने नशा बेचा तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उक्त नशा तस्कर को जेल की सलाखों के पीछे भेज कर रहेगी। उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मोहल्ले में एक भी व्यक्ति नशा खरीद करके निकला तो पुलिस उक्त नशा तस्कर के खिलाफ कानून के मुताबिक जो कार्रवाई करेगी उसे भुगतने के लिए नशा तस्कर तैयार रहे।
आज इस तलाशी अभियान के दौरान एसीपी दविंदर कुमार चौधरी ,थाना प्रभारी अमृतपाल सिंह ग्रेवाल, एलडीको एस्टेट चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह के साथ करीब चार दर्जन पुलिस कर्मचारियों ने नशा तस्करी में मामले में सबसे ज्यादा बदनाम मोहल्ला पीरु बंदा में सर्च अभियान चलाया गया। इस इलाके में पिछले कई सालों से नशा तस्कर बिना किसी रोक टोक के नशे की सप्लाई सरे आम कर रहे थे परंतु पंजाब केसरी ने जब इन नशा तस्करों के खिलाफ खबर प्रकाशित की गई तो उसके बाद पहले थाना प्रभारी को पुलिस कमिश्नर द्वारा उक्त थाने से तबादला कर दिया गया ताकि पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब ने जो निर्देश जारी किए गए हैं उसकी कानून के अनुसार पालना की जा सके जिसके बाद आज कई महीनों के बाद इस मोहल्ले में पुलिस की इतनी बड़ी टीम ने पहुंचकर नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली गई है।
करीब 15 महीना से इस मोहल्ले में किसी भी बड़े नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई थी जिसके चलते लोग पुलिस की कार्य गुजारी पर सवालिया निशान उठा रहे थे परंतु जिस दिन से थाना सलेम टाबरी में नवनियुक्त प्रभारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल को नियुक्त किया गया है उस दिन के बाद कई नशा तस्कर अपने घरों को ताले लगाकर यहां से भाग गए हैं जिसकी जीती जागती मिसाल उक्त मोहल्ले में आज देखने को मिली है। इस मोहल्ले में पिछले करीब 15 सालों से नशे का कारोबार करने वाले नशा तस्कर आज अपने घरों को ताले लगाकर भागे हुए दिखाई दिए। आज इस इलाके में नशा तस्करों में पुलिस का खौफ दिखाई दिया एसीपी दविंदर कुमार चौधरी ने बताया कि अगर इस मोहल्ले में आज के बाद कोई नशा तस्कर नशा बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसे कानून के मुताबिक जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।