रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुपति के लिए Special Train इस दिन शुरू, पंजाब के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 11:35 AM (IST)

जालंधर : रेलवे द्वारा दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की सैर के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पैशल ट्रेन 28 जुलाई को पठानकोट से रवाना होगी, जिसमें यात्री रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मारकापुर और तिरुपति जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।

इस यात्रा को दक्षिण दर्शन यात्रा का नाम दिया गया है और इसकी अवधि 13 दिन की होगी। यह यात्रा विशेष रूप से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को एक ही यात्रा में कई पवित्र स्थानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन पठानकोट, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़ जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे इन इलाकों के श्रद्धालुओं को सीधे यात्रा का लाभ मिलेगा।

यात्रा पैकेज में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी जिसमें शाकाहारी भोजन, ठहरने की व्यवस्था, लोकल ट्रांसपोर्ट, यात्रा बीमा आदि शामिल हैं। इसके अलावा, यात्रियों को स्लीपर क्लास, थर्ड एसी और सैकेंड एसी में यात्रा करने का विकल्प भी दिया गया है, जिससे लोग अपने बजट और सुविधा के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News