डेरा राधा स्वामी ब्यास की संगत के लिए Good News, Railway ने दिया यह तोहफा

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 07:53 PM (IST)

जालंधर: रेल विभाग मई माह में डेरा राधा स्वामी ब्यास (Dera Radha Soami Beas) में होने जा रहे सत्संगों के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने जा रहा है। यह रेलगाड़ियां सहारनपुर और हजरत निजामुदीन स्टेशनों से चलेंगी। विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार गाड़ी संखया 04451 को हजरत निजामुदीन स्टेशन से 1 मई और 15 मई को सायं 7:40 बजे चलाया जाएगा जो नई दिल्ली, सब्जी मंडी, अंबाला कैंट, लुधियाना और जालंधिर सिटी स्टेशनों से होते हुए ब्यास पहुँचेगी। ब्यास से वापसी के लिए गाड़ी संखया 04452 को 4 और 18 मई को रात 8:35 बजे चलाया जाएगा जो उक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन प्रात: 4 बजे हजरत निजामुदीन पहुँचेंगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 04565 को सहारनपुर स्टेशन से 2, 9 और 16 मई को रात 8:50 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन प्रात: 2:15 बजे ब्यास पहुँचेंगी। वहां से वापसी के लिए गाड़ी संखया 04566 को 4, 11 और 18 मई को ब्यास स्टेशन से बाद दोपहर 3 बजे रवाना किया जाएगा जो रात 8:20 बजे सहारनपुर पहुँचेंगी। इन गाड़ियों का दोनों दिशाओं में ठहराव यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, अंबाला कैंट, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों पर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News