पंजाब में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, तेज रफ्तार बस ने ली 2 लोगों की जान
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 12:17 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब में सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार दीनानगर के पुराना शाला कस्बे के पास एक भयानक हादसा हुआ है। आपको बता दें कि यह हादसा एक तेज रफ़्तार निजी कंपनी की बस की वजह से हुआ। जानकारी के अनुसार, बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
विपिन कुमारी निवासी गांव लविन क्राल निवासी बलविंदर सिंह की पत्नी हैं, जिनके पति दुबई में काम करते हैं। विपिन कुमारी की सास का कोटली स्थित एक निजी अस्पताल में आँख का ऑपरेशन हुआ था। विपिन कुमारी अपने पड़ोसी सुशील कुमार के साथ अपनी सास का हालचाल जानने अस्पताल गई थीं। जब वे घर लौट रहे थे, तो परमानंद चेक पोस्ट के पास एक तेज रफ़्तार निजी कंपनी की बस ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

