Spicejet ने किया 8 अक्तूबर से आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट का टार्इम चेंज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 02:56 PM (IST)

जालंधर(अनिल सलवान): दिल्ली-आदमपुर के मध्य चलने वाली स्पाइस जैट एयरलाइन की इकलौती फ्लाइट के समय में बदलाव हुआ है।

8 अक्तूबर से दिल्ली से दोपहर 12:25 पर उड़ान भरेगी, जो 1:40 पर आदमपुर लैंड करेगी। वहीं आदमपुर से दोपहर 2:15 पर उड़ान भरकर दिल्ली में दोपहर 3:30 पर लैंड करेगी। सर्दियों के मद्देनजर अक्तूबर माह में एयरलाइंस का विंटर शैड्यूल लागू होता है और उसी के तहत आदमपुर की फ्लाइट के समयसारिणी में तबदीली की गर्इ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News