SpiceJet को लगा भारी जुर्माना, यात्री के साथ किया..
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 06:50 PM (IST)

चंडीगढ़ : स्पाइसजेट को भारी जुर्माना लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ की उपभोक्ता अदालत ने स्पाइसजेट एयरलाइन्ज को दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे एक यात्री का सामान गलत दिशा में भेजने के लिए लापरवाही का दोषी ठहराया है। अदालत ने एयरलाइन को 10,000 रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है।
इस संबंधी जानकारी देते हए चंडीगढ़ के सेक्टर-47सी में रहने वाली शिकायतकर्ता पायल ने बताया कि वह गुजरात फ्लाइंग स्कूल, वडोदरा में एक परीक्षा देने जा रही थी। इसलिए उसने स्पाइसजेट से दिल्ली से अहमदाबाद के लिए टिकट बुक किया था, लेकिन यात्रा के दौरान उसका सामान दूसरी जगह भेज दिया गया, जिससे उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले की सुनवाई के बाद, यह माना गया कि एयरलाइन की लापरवाही के कारण शिकायतकर्ता की सेवा बाधित हुई और स्पाइसजेट को इसके लिए मुआवजा देना होगा।
शिकायतकर्ता पायल ने बताया कि उसने निर्धारित तिथि पर दिल्ली से अहमदाबाद की यात्रा की, लेकिन अहमदाबाद पहुंचने पर उसने पाया कि उसका सामान गायब है। उसने तुरंत एयरलाइन स्टाफ को इसकी सूचना दी, तो उनसे अनियमितता की रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा गया। इसके बाद वह तुरंत वडोदरा के लिए रवाना हो गईं, लेकिन सामान गायब होने के कारण बिना सामान के ही टैक्सी से वडोदरा एयरपोर्ट के लिए रवाना होना पड़ा। बात में पता चला कि, सामान गलती से बेंगलुरु भेज दिया गया है और 2 दिन में वापस कर दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here