रूह कंपा देने वाला हादसा, दो सगे भाइयों समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत (तस्वीरें)

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 11:39 AM (IST)

मक्खू (वाही): मक्खू नजदीक गिद्दड़पिंडी पुल पर छोटे हाथी और ट्राले बीच हुई आमने -सामने टक्कर में दो सगे भाइयों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
PunjabKesari
मिली जानकारी मुताबिक मल्लांवाला के गांव कामलवाला खुर्द बस्ती चन्देवाली के मजदूर जो कि छोटे हाथी पर सवार होकर जालंधर नजदीक पड़ते करतारपुर  जा रहे थे, जिनकी आज सुबह मक्खू नजदीक गिद्दड़पिंडी पुल पर ट्राले के साथ आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई।
PunjabKesari
इस हादसे में 2 सगे भाई रेशम सिंह (35) और सुखचैन सिंह (28) साल के अलावा अमरजीत सिंह, सूबा सिंह, सूरज और सुच्चा सिंह समेत 6 मजदूरों की मौत हो गई।
PunjabKesari
यही नहीं इस दिल कंपा देने वाले हादसे में जहां 6 मजदूरों की मौत हो गई, वही एक दर्जन के करीब मजदूर गंभीर जख्मी हो गए है, जिनको प्राथमिक इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रैफर किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News