Breaking: बिगड़ैल युवकों का कारनामा, एक साथ 5 गाड़ियों को मारी भयानक टक्कर, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 06:59 PM (IST)

लुधियाना (राकेश): महानगर के सिविल लाइन एरिया में वृंदावन रोड पर 2 युवकों द्वारा हुड़दंबाजी करने का मामला सामने आया है। मिली खबर के अनुसार वृंदावन रोड स्थित मशहूर शिव शक्ति मंदिर के पास 2 युवकों द्वारा रेस लगाई जा रही थी, इस दौरान इनके द्वारा 5 गाड़ियों व एक एक्टिवा को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ियों के परखचे उड़ गए व एक एक्टिवा दो गड़ियों के बीच फंस गई। इनमें एक युवक स्विफ्ट कार व एक अन्य कार में था। मौके पर एक युवक को काबू कर लिया जबकि स्विफ्ट कार वाला भाग गया।

PunjabKesari

वहां मौजूद लोगों का कहना है कि शिव शक्ति मंदिर के पास काफी भीड़ रहती है और आए दिन इन बिगड़े युवाओं द्वारा हंगामा करते हुए रेस लगाई जाती है। लोगों ने कहा कि उन्होंने कई बार पुलिस प्रशासन से इस बारे शिकायत की है लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया है। आज हुए इस भयानक हदसे में एक युवक को काबू कर लिया है। मौके पर सूचना मिलते कलाश चौकी नंबर की पुलिस युवको पकड़ कर ले गई है। लोगों द्वारा अपील की जाती है कि इस मामले में सख्त एक्शन होना चाहिए और आए दिन हो रही इन घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News