'बंदी छोड़ दिवस' पर श्री हरमंदिर साहिब में लगी रौनकें, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए नतमस्तक

punjabkesari.in Saturday, Nov 14, 2020 - 05:35 PM (IST)

अमृतसर(सुमित): दीवाली का त्यौहार जहां हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है, वहीं सिख धर्म में भी इस दिन को 'बंदी छोड़ दिवस' के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन सिखों के 6वें गुरु श्री गुरु हरगोबिंद जी ग्वालियर के किले से 52 राजाओं को मुक्त करवा कर श्री हरमंदिर साहिब आए थे। उनके स्वागत में श्री हरमंदिर साहिब में दीपमाला की गई थी। तभी से इस दिन को 'बंदी छोड़ दिवस' के रूप में मनाया जाने लगा। 

PunjabKesari, Sri Harmandir Sahib

इस दिन श्री हरमंदिर साहिब में दीपमाला की जाती है। आज भी हरमंदिर साहिब को सजाया गया और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुबह से ही दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने गुरु घर में माथा टेका और स्नान किया। 

PunjabKesari, Sri Harmandir Sahib

आज सुबह से ही श्रद्धालु श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हो रहे हैं। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर के आस-पास दीपक जलाकर इस दिन को मनाया। रात में भी श्री हरमंदिर साहिब में दीपमाला की जाती है और आतिशबाजी कर इस दिन को मनाया जाता है।

PunjabKesari, Sri Harmandir Sahib

PunjabKesari, Sri Harmandir Sahib

PunjabKesari, Sri Harmandir Sahib


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News