राज्यपाल के साथ मुलाकात के बाद बोले अश्वनी शर्मा

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 12:44 PM (IST)

चंडीगढ़: फिरोजपुर रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर आज पंजाब भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल की तरफ से राज्यपाल के साथ मुलाकात की गई। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पंजाब भाजपा के प्रधान अश्वनी शर्मा द्वारा किया गया। अश्वनी शर्मा ने इस मुलाकात बाद कहा कि उन्होंने राज्यपाल को पंजाब के गृह मंत्री और डी.जी.पी. को तुरंत बरखास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी बीते दिन हुआ, वह एक बड़ी साजिश लग रही है।

यह भी पढ़ेंः ओमिक्रॉन क्या असर डालता है आपकी इम्यूनिटी पर और कैसे म्यूटेट करता है कोरोना वायरस, जानें

अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब के उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री मोदी के साथ क्यों नहीं थे। मुख्यमंत्री चन्नी की तरफ से यह बहाना बनाया गया कि वह कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के पास नहीं पहुंचे तो फिर उन्होंने रैली क्यों की। पंजाब सरकार की तरफ से इस मामले संबंधी बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी के बारे में बोलते हुए अश्वनी शर्मा ने कहा कि वह इस कमेटी को खारिज करते हैं।

यह भी पढ़ेंः PM मोदी सुरक्षा मामला: जांच को लेकर पंजाब सरकार ने लिया यह फैसला

अश्वनी शर्मा ने सवाल उठाते कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का काफिला किस जगह से गुजरेगा, यह खबर किसी ने लीक की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती ही नहीं थी कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली हो। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में सरकार चला ही नहीं पा रहे हैं। पंजाब पूरी दुनिया में अपनी मेहमान नवाजी के लिए मशहूर है पर बीते दिन हुई घटना के कारण पंजाबियत को झटका लगा है। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार गैर जिम्मेदार दिखाई दी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News