दिवाली पर पटाखे जलाते समय रहें Alert, अपनाएं डॉक्टरों के ये Emergency Tips

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 03:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क : दीवाली के मौके पर पटाखों का मजा लेते समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी कई बार बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। पटाखों से आंखों में धुआं या त्वचा जलने जैसी घटनाएं आम हैं। ऐसे में सही समय पर सही कदम उठाना बहुत जरूरी है। डॉक्टरों ने दीवाली के दौरान अपनाने योग्य अहम सावधानियों की जानकारी दी है।

आंख में धुआं या चोट लगने पर:

पहले तो आपको बता दे कि, लोग अक्सर सबसे बड़ी गलती अपनी आंखों को रगड़ने की करते हैं, जिससे कॉर्निया को नुकसान हो सकता है।

  • अगर आंख में धुआं या पटाखे का कोई केमिकल चला जाए, तो तुरंत साफ पानी से आंख धोएं।
  • अगर कॉन्टैक्ट लेंस पहने हैं, तो तुरंत निकाल दें- ये केमिकल को सोख सकते हैं।
  • किसी भी ड्रॉप या दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना न करें।
  • धुएं वाले इलाकों से दूर रहें और आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा पहनें।

त्वचा जलने पर क्या करें

  • यदि पटाखे से त्वचा जल जाए, तो घबराएं नहीं-जले हुए हिस्से को ठंडे पानी से धोएं।
  • टूथपेस्ट, हल्दी, कॉफी पाउडर या तेल जैसी घरेलू चीजें बिल्कुल न लगाएं - इससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है।
  • अगर छाले बन जाएं, तो उन्हें न फोड़ें।
  • गंभीर जलन होने पर तुरंत अस्पताल जाएं- घर पर इलाज करने की कोशिश न करें।

बच्चों की सुरक्षा पर खास ध्यान

  • डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों को पटाखे हमेशा बड़ों की निगरानी में चलाने चाहिए।
  • पास में पानी की बाल्टी और फर्स्ट एड किट रखें।
  • बच्चों को केवल छोटे और सुरक्षित पटाखे ही दें।

सुझाव

  • आंख में धुआं जाए तो रगड़ें नहीं, तुरंत पानी से धोएं।
  • कॉन्टैक्ट लेंस उतार दें।
  • त्वचा जलने पर ठंडा पानी लगाएं, घरेलू नुस्खे न अपनाएं।
  • बच्चों को सुरक्षित दूरी से और बड़ों की निगरानी में पटाखे चलाने दें।
  • डॉक्टरों की सलाह: थोड़ी सी सावधानी आपकी दीवाली को सुरक्षित और खुशहाल बना सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News