Ludhiana : पुलिस प्रशासन में हलचल, इस इलाके के थाना प्रभारी की बदली
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 12:12 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_11image_18_33_058290987transfer.jpg)
लुधियाना (अनिल): पुलिस कमिश्नर लुधियाना कुलदीप सिंह चाहल के दिशा निर्देश थाना मेहरबान के प्रभारी इंस्पेक्टर परमदीप सिंह का तबादला करने के बाद उनको पुलिस लाइन में भेज दिया गया है जबकि उनकी जगह पर इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह हांडा को थाना मेहरबान का प्रभारी नियुक्त किया गया है।