Ludhiana के इस इलाके में निगम का बड़ा Action, 3 बिल्डिंगों पर चला पीला पंजा

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 08:41 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना के इलाके में 3 बिल्डिंगों पर पीला पंजा चलने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने आज सोमवार को शिमलापुरी इलाके में 3 निर्माणाधीन रिहायशी और व्यावसायिक बिल्डिंगों को गिरा दिया। नगर निगम जोन सी की बिल्डिंग शाखा के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम से बिल्डिंग प्लान स्वीकृत न कराने और चेतावनी के बावजूद अवैध निर्माण जारी रखने पर इमारत के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह भी बिल्डिंग ब्रांच ने नगर निगम के जोन सी के अंतर्गत ग्यासपुरा, ढंडारी, कंगनवाल व अन्य क्षेत्रों में 9 अवैध इमारतों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर आदित्य ढेचलवाल ने शहरवासियों से अपील की कि वे नगर निगम से बिल्डिंग प्लान स्वीकृत करवाने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें, अन्यथा अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News