पंजाब सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जारी किया नया आदेश, इन चीजों पर लगाया बैन
punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 01:35 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार की तरफ से लगातार बड़े-बड़े फैसले लिए जा रहे है। शनिवार को पंजाब स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला की तरफ से पंजाब की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नया आदेश जारी किया गया है।
दरअसल, पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने सरकारी आयोजनों में गुलदस्ते और प्लास्टिक की बोतलों में पैक पानी के इस्तेमाल पर रोक के आदेश दिए है। राज्य में अब किसी भी सरकारी कार्यक्रम में प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग नहीं होगा।
बताया जा रहा है कि राज्य के सभी सिविल सर्जन को पत्र जारी करके स्वास्थ्य मंत्री ने अपील की है कि सरकारी कार्यक्रमों में प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल ना किया जाए। इसके अलावा इस दौरान गणमान्य व्यक्तियों को कोई गुलदस्ता आदि भेंट नहीं किया जाए। साथ ही लिखा गया है कि यह कदम प्रदूषण को कम करने और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह उठाया जा रहा है।