Punjab : लोगों का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल, इस Report ने उड़ाए सबके होश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 05:10 PM (IST)

अबोहर : शहरों और गांवों में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला करने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 2 दिनों में कुत्तों द्वारा काटे जाने के 37 नए मामले सामने आए हैं। इन सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी देते हुए टीकाकरण इंचार्ज रीता बाला ने बताया कि पिछले 2 दिनों में कुत्तों द्वारा काटे जाने के 37 मामले सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर शिकार नाबालिग बच्चे हुए हैं। 1 से 8 जनवरी तक कुल 66 मामले अस्पताल में आए हैं। इनमें से 90 प्रतिशत के करीब आवारा कुत्तों और 10 प्रतिशत पालतू कुत्तों के हमलों का शिकार हुए हैं, जबकि साल 2024 में करीब 2865 मामले सामने आए थे।

उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में आए मामलों में कुछ इतने भयानक होते हैं कि कुत्तों ने इस तरह से काटा होता है कि उन्हें देखकर इंसान की रूह भी कांप जाए। इस संबंध में नगर निगम के चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह और सैनेटरी इंस्पेक्टर करतार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि अब तक करीब 1500 कुत्तों का टीकाकरण किया जा चुका है, लेकिन यह मुहिम पिछले तीन महीनों से बंद पड़ी है क्योंकि न तो इसके लिए टीम का सहयोग मिल रहा है और न ही फंड जारी हो रहे हैं।

इस संबंध में नगर निगम के मेयर विमल ठठई से बात करने पर उन्होंने कहा कि शहर में कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने के लिए प्रस्ताव पास कर केंद्र और पंजाब सरकार को पत्र भी लिखा गया है। उनके पास शेल्टर होम के लिए जगह है, लेकिन सरकारें इसके लिए फंड जारी नहीं कर रही हैं। जैसे ही शेल्टर होम के लिए फंड जारी होगा, इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News