Punjab: नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस का सख्त Action, घर पर चिपकाया नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 01:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत सरदूलगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात नशा तस्कर की चल-अचल संपत्ति और कार को फ्रीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया, ताकि संपत्ति की खरीद-फरोख्त न हो सके।  

जानकारी के अनुसार, गांव मीरपुर कलां निवासी शगनदीप सिंह उर्फ सगनी पर नशा तस्करी के गंभीर आरोप हैं। डीएसपी सरदूलगढ़ मनजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। 11 जून 2025 को उसे 260 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद एक और मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी की होंडा सिटी कार और रिहायशी मकान को फ्रीज कर दिया है। घर पर नोटिस लगाने का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति इस संपत्ति को न खरीद सके और न ही बेच सके। डीएसपी मनजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि पंजाब पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रहेगी और किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News