रेहड़ी वाले को थप्पड़ मारने वाले SHO और ASI के खिलाफ सख्त एक्शन, वीडियो हुआ था Viral
punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 01:20 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश): थाना तलवंडी साबो का प्रभारी बनने उपरांत चिट्टा तस्करों के खिलाफ जोरदार मुहिम शुरू करने कारण सुर्खियों में आए अवतार सिंह एस.आई. को जिला पुलिस मुखी बठिंडा ने एक रेहड़ी वाले पर थप्पड़ मारने की वायरल हुई वीडियो के आधार पर निलंबित कर लाइन हाजिर होने का आदेश जारी किया है। उनके साथ एक सहायक थानेदार को भी निलंबित किया गया है।
गौर है कि जब करीब दो सप्ताह पहले पुलिस कर्मियों ने कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने के कथित आरोपों के तहत शहर के निशान ए खालसा चौंक में खडे़ एक फलों की रेहड़ी वाले को थप्पड़ मार दिया था। तब यह पूरी घटना एक दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई थी और गत सायं उक्त वीडियो किसी ने वायरल करने उपरांत सारा मामला जनतक तौर पर सामने आया। वीडियो वायरल होने उपरांत पैदा हुए विवाद को देखते एस.एस.पी. बठिंडा भूपिन्द्रजीत सिंह विर्क ने थाना प्रभारी अवतार सिंह व ए.एस.आई. बूटा सिंह को निलंबित कर लाइन हाजिर होने के आदेश जारी किए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अवतार सिंह को निलंबित करने उपरांत थाना तलवंडी साबो का चार्ज एस.आई. बलदीप कौर को सौंपा गया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here