वेटरनरी डॉक्टर पर सख्त एक्शन, पशुपालन मंत्री खुड्डियां ने दिया ये आदेश
punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2024 - 12:38 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के जिला बठिंडा में वेटरनरी डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की गई है। पशु पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने गांव राय के कलां में तैनात वेटरनरी डॉक्टर मुनीश कुमार को सस्पैंड करने के आदेश जारी किए हैं। डॉक्टर पर आरोप लगे हैं कि पशुओं व मुंह व खुर की बीमारी संबंधी गलत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के सामने पेश की गई है जिस पर पशुपालन मंत्री ने जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की है।
मंत्री खुड्डियां ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी के साथ मंत्री खुड्डियां ने अधिकारियों को अन्य ऐसी रिपोर्टों की जांच के आदेश जारी किए हैं। जिक्रयोग्य है कि कुछ समय पहले 100 से अधिक पशुओं की मौत हुई थी जबकि कुछ पशुओं बीमार है। वहीं गांववासियों ने कहा कि अभी तक उक्त पशुओं की मौत की वजह सामने नहीं आई है। वहीं गांववासियों ने रोष जताया कि लगभग 2 से 3 माह पहले पशुओं का टीकाकरण होना तो जो नहीं हुआ है। लोगों के रोष और पशुओं की मौत के बाद डॉक्टर टीम सक्रिय नजर आ रही है वह गांव में घर-घर जाकर पशुओं को इंजेक्शन व दवाइयां दे रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here