पंजाब पुलिस की कड़ी कार्रवाई, हेरोइन और हथियार सहित 2 भाई गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 07:11 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब के विधानसभा हल्का दीनानगर के अंतर्गत बहिरामपुर पुलिस स्टेशन की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को हेरोइन, नशे की रकम और हथियार समेत गिरफ्तार किया है।

डीएसपी रजिंदर मेहना ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एएसआई रमन कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ आहलूवाल टी-पॉइंट के पास गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें दो युवक पैदल आते दिखाई दिए, जिन पर शक होने पर उन्हें रोका गया और तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान युवक करन उर्फ कन्नू, जो कि अगवान गांव (थाना कलानौर) का रहने वाला है और इस समय गोखुवाल कॉलोनी बटाला में रह रहा था, उसके पास से एक मोमी लिफाफे में 258 ग्राम हेरोइन और 2200 रुपये नशे की रकम बरामद हुई। वहीं उसके साथ मौजूद दूसरा युवक सैमदीप उर्फ सैम, जो उसी का भाई है, उसकी तलाशी लेने पर उसकी कैपरी की बाईं जेब से 32 बोर की एक पिस्तौल और एक मैगजीन बरामद हुई। 

पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News