Ludhiana की इमिग्रेशन कंपनी पर सख्त Action, ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर...
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 11:40 AM (IST)

लुधियाना : लुधियाना की एक तथाकथित इमिग्रेशन कंपनी द्वारा ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 4.25 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित के बयानों के आधार पर थाना मोती नगर की पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्त्ता सुखदेव सिंह निवासी ब्यास तहसील बाबा बकाला जिला अमृतसर ने बताया कि यह ठगी 27 जनवरी को शुरू हुई, जब उनकी बेटी राजबीर कौर को विदेश भेजने की योजना बनाई गई थी। सुखदेव सिंह के अनुसार लुधियाना की एक कंपनी ने दावा किया कि वह राजबीर कौर को जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया भेज देगी।
इस काम के बदले इमीग्रेश कंपनी वालो ने कुल 4,25,000 रुपए की मांग की। भरोसे में आकर उन्होंने यह रकम कंपनी को दे दी लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया और न ही पैसे लौटाए गए। पुलिस जांच के बाद 3 आरोपियों पर पर्चा दर्ज कर लिया। कंपनी मालिक दविंदर सिंह, रिया शर्मा, माही रवी सी.ई.ओ. नेवा इंटरप्राइजेज इंडस्ट्रीयल एरिया-ए आर.के. रोड चीमा चौक, लुधियाना के तौर पर हुई है।
शिकायत के अनुसार पीड़ित पक्ष को लंबे समय तक सिर्फ झूठे वादे और तिथियां दी जाती रहीं। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो टाल-मटोल शुरू कर दी गई और आखिर में संपर्क तक बंद कर दिया गया। थाना मोती नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here