पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण हालातों के बीच Media के लिए खास खबर, जारी हुई सख्त एडवाइजरी
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 12:50 PM (IST)

बठिंडा (वर्मा): जिला प्रशासन बठिंडा ने देश के पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण स्थिति को लेकर मीडिया कर्मियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सभी पत्रकार साथियों एवं समस्त जिलावासियों के लिए अति महत्वपूर्ण एवं आवश्यक सूचना दी गई है। आपको सूचित किया जाता है कि संकट की स्थिति से संबंधित कोई भी वीडियो/फोटो या ऐसा कोई वीडियो/फोटो सिविल एवं पुलिस प्रशासन की अनुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जाना चाहिए और न ही इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाना चाहिए जिससे दहशत फैल सकती है या झूठी अफवाह फैल सकती है या राष्ट्र विरोधी होने की पुष्टि करता हो।
सिविल व पुलिस प्रशासन बठिंडा द्वारा आपसे अनुरोध है कि सोशल मीडिया/प्रेस या किसी भी प्लेटफॉर्म पर ऐसी कोई भी फोटो/वीडियो जो देश विरोधी हो, देश के हित में न हो, खासकर सेना, वायु सेना, सुरक्षा बलों, सुरक्षा आदि से संबंधित हो, साझा करने से पहले संबंधित अधिकारियों, नागरिक और पुलिस प्रशासन से पुष्टि कर लें। बिना वजह आधारहीन अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here