पंजाब में पुलिस फोर्स द्वारा सख्त चैकिंग जारी, नशा तस्करों को SSP की दो टूक

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 02:45 PM (IST)

फाजिल्का: फाजिल्का के एस.एस.पी. डॉ.  प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में आज भारी पुलिस बल फाजिल्का के रेलवे स्टेशनों पर आने वाली ट्रेनों की चेकिंग कर रहा है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 8 पर्चे दर्ज किए हैं और 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और नशीला पदार्थ बरामद किया है। फाजिल्का रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर एस.एस.पी. डॉ. प्रज्ञा जैन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पूरे पंजाब में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है, जिसके तहत रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों की चेकिंग की जा रही है।

डॉग स्क्वायड और अन्य टीमों के साथ पहुंचे एस.एस.पी. द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है। चेकिंग अभियान में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हैं। अब तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 10 एफ.आई.आर. दर्ज की गई हैं।  

इस दौरान 49 ग्राम हेरोइन, 32,300 रुपये की ड्रग मनी, 10200 लीटर देसी शराब, 5 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस संबंध में 110 सी.आर.पी.सी. के तहत कार्रवाई की गई है। एस.एस.पी. ने दो टूक कहा कि नशे का कारोबार करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News