सभी स्कूलों के लिए सख्त निर्देश जारी, 15 दिन का अल्टीमेटम
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 04:06 PM (IST)

मालेरकोटला (जहूर): डिप्टी कमिश्नर विराज एस. तिड़के के निर्देशानुसार इस सप्ताह के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी हरप्रीत कौर संधू के नेतृत्व में मालेरकोटला के विभिन्न स्कूलों में सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के अंतर्गत स्कूल बसों की विशेष जांच की गई। जिला स्तरीय टीम ने सोमवार से गुरुवार तक लगभग 105 स्कूल बसों का निरीक्षण किया, जिनमें से 18 बसों के चालान काटे गए। चालान मुख्य रूप से प्राथमिक उपचार बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, वाहन कर और नंबर प्लेट आदि में कमियों के कारण काटे गए।
जांच के दौरान, स्कूल प्रबंधकों और चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई और कहा गया कि 15 दिनों के भीतर सभी कमियों को दूर कर लिया जाए। जिला बाल संरक्षण अधिकारी हरप्रीत कौर संधू ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी स्कूलों को सख्त निर्देश दिए कि हर बस में एक महिला अटेंडेंट की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ड्राइवरों के पास पूरे दस्तावेज हों और यातायात नियमों का बिना किसी छूट के पालन किया जाए।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी वाहन का तुरंत चालान किया जाएगा। इस चेकिंग टीम में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शहनाज प्रवीण, कानूनी अधिकारी बबीता कुमारी, बाल परामर्शदाता रविंदर कौर, समाजसेवी गुरजंट सिंह, यातायात प्रभारी बलबीर सिंह, शिक्षक मोहम्मद बशीर, गुरुवीर सिंह और जिला कार्यक्रम अधिकारी परगट सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here