Mid Day Meal के वर्करों को जारी हुए सख्त निर्देश, अब करना होगा ये काम तभी होगा...

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 03:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में मिड डे मील वर्करों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मिड डे मील वर्करों को नए आदेश जारी हुए हैं। विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, इस्तीफा देने के लिए एक महीना पहले नोटिस देना होगा, नहीं तो एक महीने की सैलरी जमा करवाने के बाद ही इस्तीफा मंजूर किया जाएगा। 

जारी आदेशों के अनुसार मिड डे मील में कुक कम हैल्पर को नए जारी किए गए हैं। संबंधित कुक को एक महीने का नोटिस पूरा होने के बाद या नोटिस देने पर एक महीने की सैलरी जमा करवाने के बाद ही इस्तीफा मंजूर किया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी कुक कम हैल्पर का बकाया बाकी रहता है तो उसे जल्द से जल्द जारी करवा दिया जाए। इसके बाद स्कूल मैनेजमैंट आगे की बनती कार्रवाई करें। 

इस्तीफा देने वाले कुक कम हैल्पर की सूची जारी जारी की गई है। 

  • अमृतसर- ऊषा रानी, अनुदीप कौर
  • बठिंडा-राजपाल कौर, खतीजा
  • फरीदकोट- हरबंस कौर
  • फतहेगढ़ साहिब- चरनजीत कौर, दलजीत कौर, रानी रानी
  • होशियारपुर- सुरिंदर कौर, संतोष कुमारी
  • गुरदासपुर- लखविंदर कौर
  • कपूरथला- सोनिया
  • मोगा- मनजीत कौर
  • मोगा-सुखविंदर कौर
  • रूपनगर-मनदीप कौर, अंजू
  • फाजिल्का-नेहा रानी, प्रभजोत कौर।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News